बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मंगलवार को राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं से बातचीत की जिसमें 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना पर उनकी राय जानी गई। इस संवाद में नालंदा की लीला कुमारी, सुपौल की कोमल कुमारी और गया जिले की नूर जहां खातून ने अपनी खुशी और अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने उपभोक्ताओं के विचार जानकर इस योजना की सफलता का अंदाजा लगाया।
लीला कुमारी ने जताई खुशी
नालंदा की लीला कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से बिजली की सुविधा मिल रही है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से उनका खर्चा कम हुआ है। बचाए गए पैसे से वह बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगी और घर के कामों में भी उपयोग करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद दिया।
नूर जहां खातून ने बताया बिल शून्य होना
गया की नूर जहां खातून ने बताया कि पिछले महीने से 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से उनका बिजली बिल बिल्कुल शून्य आ रहा है। पहले उन्हें 400-500 रुपये बिल भरना पड़ता था जो अब बच रहा है। उन्होंने कहा कि इस पैसे से वह अपने बच्चों की पढ़ाई कर पाएंगी। इसके अलावा, अन्य लोग भी यह बात साझा कर रहे थे कि उनका भी बिल शून्य आ रहा है।
कोमल कुमारी ने बेटी के खाते में जमा करने की बात कही
सुपौल की कोमल कुमारी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से जो पैसे बचेंगे, वह अपनी बेटी के खाते में जमा करेंगी। इससे बेटी की पढ़ाई और भविष्य के लिए आर्थिक मदद मिलेगी।
नितीश कुमार और सम्राट चौधरी ने योजना की सफलता पर जोर दिया
मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा कि सरकार ने लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय लिया है। इससे पहले 2005 तक बिजली की स्थिति खराब थी, खासकर राजधानी पटना में बिजली 7-8 घंटे तक नहीं होती थी। वहीं, राज्य के नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अन्य राज्यों में 125 यूनिट के बाद पूरा बिल देना पड़ता है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने 100 प्रतिशत सब्सिडी देने का फैसला किया है और यह सुविधा भविष्य में भी जारी रहेगी।