देवघर में भीषण सड़क हादसा, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Google News
Follow Us
---Advertisement---

Breaking News: झारखंड के देवघर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बस-ट्रक की टक्कर में 18 कावरियों की मौत हो गई है। हादसे में एक दर्जन से ज़्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाबा नगरी देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद कावरियों से भरी बस दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। सभी मृतक बिहार के गया जी के रहने वाले हैं।

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 18 लोगों की मौत की जानकारी दी। सांसद ने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में श्रावण मास में कावरियों की यात्रा के दौरान बस और ट्रक दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें – सतना में आय प्रमाण पत्र बना मजाक! किसी को ₹3 तो किसी को ₹0 सालाना कमाई दिखाई

जानकारी के अनुसार, बिहार के गया (Gaya) से कांवड़ियों से भरी एक बस देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करने के बाद दुमका स्थित बासुकीनाथ मंदिर जा रही थी। इसी दौरान मंगलवार सुबह 5 बजे देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नबपुरा गाँव में एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह डूब गया। कांवड़ियों के बैग और सामान बस के अंदर लटके हुए दिखाई दिए।

सभी मृतक बिहार के गया स्थित मासूमगंज के निवासी बताए जा रहे हैं। 40 कांवड़ियों से भरी एक बस देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। देवघर से 18 किलोमीटर पहले बस विपरीत दिशा से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश में पुलिस अधिकारियों के बड़े तबादले, 18 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी

बस चालक को नींद आने के कारण हुआ हादसा: पुलिस

पुलिस के अनुसार, बस चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद चालक सीट समेत सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल कांवड़ियों को बस से बाहर निकाला और मोहनपुर थाने को सूचना दी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास हुई बस दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मौत की सूचना मिली है। जिला प्रशासन घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहा है और राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है। बाबा बैद्यनाथ, हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें – गिरावट की ओर बढ़ता बाजार! सेंसक्स-निफ्टी पर मंडरा रहा ग्लोबल मंदी का साया, निवेशकों में हड़कंप

मृतकों की संख्या बढ़ सकती है

दुर्घटना की खबर मिलते ही थाने के एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। देवघर सदर अस्पताल से 5 एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी गई हैं। अधिकारियों का कहना है, ‘मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।’

देवेन्द्र पाण्डेय "संपादक"

ऋषि श्रृंगी मुनि की तपोभूमि सिंगरौली की पावन धरा से निकला. पठन-पाठन से प्यार था लिहाजा पत्रकारिता से बेहतर पेशा कोई और लगा नहीं. अखबार से शुरु हुआ सफर टीवी और डिजिटल मीडिया के माध्यम में जारी है. इस दौरान करीब 14 साल गुजर गए पता ही नहीं चला. Read More
For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment