23 जुलाई से शुरू हुए मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दो दिन इंग्लैंड के नाम रहे। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर धोया। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की। 30 ओवर तक भारत को कोई सफलता नहीं मिली और इंग्लैंड का स्कोर 150 के पार पहुंच गया।
जडेजा ने तोड़ी पहली जोड़ी
भारत को पहली सफलता 32वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने दिलाई जब उन्होंने 84 रन पर खेल रहे जैक क्रॉली को आउट किया। क्रॉली ने आत्मविश्वास से भरी पारी खेली लेकिन जडेजा की गेंद पर चूक कर बैठे। उनके आउट होते ही भारतीय खेमे में कुछ राहत की सांस देखने को मिली
अंशुल काम्बोज ने डेब्यू पर मचाया धमाल
जैक क्रॉली के आउट होने के बाद बेन डकेट के पास शतक लगाने का शानदार मौका था लेकिन डेब्यूटेंट अंशुल काम्बोज ने इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया। डकेट 100 रन के करीब पहुंचकर 94 रन पर आउट हो गए। उन्होंने 100 गेंदों में 13 चौकों की मदद से यह पारी खेली।
सिराज और डकेट की बहस ने बटोरी सुर्खियां
बेन डकेट के आउट होने से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथ उनकी तीखी बहस हो गई। दोनों खिलाड़ी मैदान पर एक-दूसरे की ओर इशारे करते हुए गुस्से में दिखे। डकेट ने तो सीधे अंपायर से शिकायत भी की। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले भी हो चुकी है भिड़ंत
यह पहली बार नहीं है जब सिराज और डकेट के बीच ऐसा कुछ हुआ हो। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी सिराज ने डकेट का विकेट लेने के बाद उन्हें धक्का दे दिया था। उस समय आईसीसी ने सिराज पर 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था और एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया था। लेकिन इसके बावजूद दोनों खिलाड़ियों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिख रहा है।