भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने दिन का अंत 1 विकेट के नुकसान पर 50 रनों के साथ किया। हालांकि दिन के आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने जैक क्रॉली को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत दी और इंग्लैंड को पहला झटका दिया।
मोहम्मद सिराज का मास्टर प्लान
जैसे ही सिराज तीसरे दिन का आखिरी ओवर फेंकने आए तो उनकी योजना साफ दिखी। उन्होंने पहले चार गेंदें सामान्य डालकर बल्लेबाज को आरामदायक स्थिति में रखा। फिर अचानक पांचवीं गेंद से पहले डीप स्क्वायर लेग पर एक फील्डर लगाया जिससे लग रहा था कि बाउंसर आने वाला है। लेकिन सिराज ने तेज़ यॉर्कर फेंक कर जैक क्रॉली को चौंका दिया और विकेट उड़ा दिया।
सिराज की गेंदबाज़ी की सब तरफ़ तारीफ
इस विकेट के बाद भारतीय टीम का जोश सातवें आसमान पर था। सिराज की इस चालाकी भरी गेंदबाज़ी की सराहना ना सिर्फ़ दर्शकों ने की बल्कि कमेंट्री कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने सिराज के इस रणनीतिक बदलाव को शानदार बताया और कहा कि यही वो अंतर है जो मैच के नतीजे को प्रभावित कर सकता है।
इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने दिखाई दमदारी
हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत खराब नहीं थी। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। डकेट ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 48 गेंदों में 34 रन बनाए और अभी भी क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरी ओर क्रॉली ने 36 गेंदों पर 14 रन बनाकर अच्छी शुरुआत दी लेकिन सिराज की यॉर्कर के आगे टिक नहीं सके।
चौथे दिन की चुनौती: भारत का लक्ष्य जीत और इंग्लैंड का संघर्ष
अब मुकाबला चौथे दिन की चुनौती पर आ चुका है। भारत को इंग्लैंड के 9 और विकेट लेने हैं जबकि इंग्लैंड को 324 रन और बनाने हैं। इस स्थिति में भारत के पास जीत का सुनहरा मौका है। अगर भारतीय गेंदबाज जल्दी-जल्दी विकेट लेते हैं तो ये मैच भारत के पक्ष में जा सकता है।