क्या Galaxy A17 मचा देगा मिड-रेंज मार्केट में तूफान – लॉन्च से पहले ही जानिए धमाकेदार फीचर्स

By: MPLive Team

On: Wednesday, August 6, 2025 12:43 PM

क्या Galaxy A17 मचा देगा मिड-रेंज मार्केट में तूफान – लॉन्च से पहले ही जानिए धमाकेदार फीचर्स
Google News
Follow Us
---Advertisement---

सैमसंग का नया स्मार्टफोन Galaxy A17 जल्द ही बाजार में धमाल मचाने को तैयार है। इसकी 4G और 5G वेरिएंट्स को यूरोपियन और फ्रेंच रिटेल वेबसाइट्स पर देखा गया है जिससे इसकी कीमत और खूबियों का खुलासा हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह फोन पिछले साल के Galaxy A16 की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आएगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका Exynos 1330 प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप।

कीमत और रंगों के विकल्प

Galaxy A17 की कीमत यूरोप में EUR 289 (लगभग ₹29,000) से शुरू होती है जो 4G वर्जन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं 5G वर्जन की कीमत EUR 319 (लगभग ₹32,000) बताई गई है। इसके अलावा UK की वेबसाइट पर इसका एक 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट GBP 229 (लगभग ₹26,000) में लिस्ट हुआ है। इस फोन के 4G मॉडल को ब्लैक, ग्रे और लाइट ब्लू कलर में देखा गया है जबकि 5G वर्जन ब्लैक, ब्लू और ग्रे शेड्स में मिल सकता है।

क्या Galaxy A17 मचा देगा मिड-रेंज मार्केट में तूफान – लॉन्च से पहले ही जानिए धमाकेदार फीचर्स

कैमरा और डिजाइन की झलक

Galaxy A17 का डिजाइन पहले सामने आई लीक जानकारी से मेल खाता है। इसमें वर्टिकल कैमरा सेटअप है जो फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरा के साथ दिखता है। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसमें OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ एक 5MP अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 2MP का मैक्रो लेंस भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

 डिस्प्ले और परफॉर्मेंस में दम

इस फोन में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है जो देखने में शानदार अनुभव देगी। फोन में Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है जो 5nm तकनीक पर आधारित है और बेहतर स्पीड के लिए जाना जाता है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करेगा और इसमें 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी हो सकता है जिससे स्टोरेज की कोई कमी नहीं रहेगी।

बैटरी और सिक्योरिटी फीचर्स

Galaxy A17 में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में फेस रिकग्निशन और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसका बिल्ड IP54 रेटिंग वाला होगा यानी यह हल्के पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा। कुल मिलाकर, यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment