हैरी ब्रुक ने गौतम गंभीर के फैसले को किया खारिज! फैसले पर भड़के ब्रुक बोले – मैं नहीं रूट है असली हीरो

By: MPLive Team

On: Wednesday, August 6, 2025 2:35 PM

हैरी ब्रुक ने गौतम गंभीर के फैसले को किया खारिज! फैसले पर भड़के ब्रुक बोले - मैं नहीं रूट है असली हीरो
Google News
Follow Us
---Advertisement---

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेला गया आखिरी टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा। इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रुक की जोड़ी ने टीम को जीत के करीब ला दिया था। लेकिन दोनों के आउट होते ही भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की और मैच भारत के पक्ष में पलट गया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 367 रन पर सिमट गई और भारत ने मैच जीत लिया।

प्लेयर ऑफ द सीरीज़ के फैसले पर विवाद

मैच के बाद दो खिलाड़ियों को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’ चुना गया। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल को चुना जबकि भारत के कोच गौतम गंभीर ने हैरी ब्रुक को यह सम्मान दिया। लेकिन हैरी ब्रुक खुद इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने खुले तौर पर कहा कि यह सम्मान जो रूट को मिलना चाहिए था।

ब्रुक ने कही दिल की बात

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में ब्रुक ने कहा, “मैंने रूट की तुलना में कम रन बनाए इसलिए मुझे नहीं लगता कि मैं इस पुरस्कार का हकदार हूं। रूट कई वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।” बता दें कि ब्रुक ने सीरीज़ में 481 रन बनाए जबकि रूट ने 537 रन बनाए और तीन शतक भी जड़े।

मैच जल्दी खत्म करना चाहते थे ब्रुक

ब्रुक ने यह भी कहा कि जब वह और रूट बैटिंग कर रहे थे तब इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा था। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य था कि जितनी जल्दी हो सके मैच खत्म किया जाए। लेकिन दोनों के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और भारत ने वापसी कर ली।

अब ‘द हंड्रेड’ और कप्तानी की बारी

ब्रुक ने माना कि ओवल टेस्ट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम हार गई जिससे वह निराश हैं। अब उनका ध्यान वाइट बॉल क्रिकेट पर है। ब्रुक ‘द हंड्रेड’ लीग में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की कप्तानी करेंगे। साथ ही वे इंग्लैंड की ओर से साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ में भी कप्तानी करेंगे।

For Feedback - devendra.abpnews@gmail.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment