दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की ओर से खेल रहे डिग्वेश राठी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज अंकित कुमार के साथ मैदान पर बदसलूकी की। यह घटना 5 अगस्त को खेले गए मुकाबले में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पांचवें ओवर में हुई कहासुनी
यह विवाद वेस्ट दिल्ली की पारी के पांचवें ओवर में हुआ जब डिग्वेश राठी गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रनअप तो पूरा किया लेकिन गेंद नहीं फेंकी। इसके बाद वह राउंड द विकेट आकर गेंदबाजी करने लगे। यह देख बल्लेबाज अंकित कुमार अपनी क्रीज से हट गए। इसी बात को लेकर दोनों खिलाड़ियों में कहासुनी हो गई।
अंकित ने बल्ले से दिया करारा जवाब
मैदान पर हुए इस विवाद का जवाब अंकित कुमार ने अपने बल्ले से दिया। उन्होंने डिग्वेश राठी के अगले ओवर में दो लंबे छक्के जड़े और उन्हें इशारों में जवाब भी दिया। राठी ने अपने तीन ओवरों में 33 रन लुटाए और एक भी विकेट नहीं ले सके। वहीं अंकित ने 46 गेंदों में 96 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। इस मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
IPL 2025 में भी हुए थे विवादों में शामिल
यह पहली बार नहीं है जब डिग्वेश राठी ने मैदान पर अपना आपा खोया हो। इससे पहले IPL 2025 में भी वह सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से उलझ गए थे। उस मैच के बाद BCCI ने उन्हें कुछ मैचों के लिए बैन भी कर दिया था। उस समय वह लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे और पूरे सीजन में उन्होंने 14 विकेट झटके थे।
क्या अनुशासनहीनता पर लगेगी लगाम?
डिग्वेश राठी का बार-बार मैदान पर गुस्सा दिखाना अब उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है। जहां वह एक होनहार गेंदबाज माने जाते हैं वहीं उनकी अनुशासनहीनता उनके करियर पर भारी पड़ सकती है। DPL और IPL जैसी लीग में खिलाड़ियों से प्रोफेशनल बर्ताव की उम्मीद की जाती है। अब देखना होगा कि क्रिकेट बोर्ड उनके खिलाफ क्या सख्त कदम उठाता है।