MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने छापेमारी की है। यह छापेमारी आदिम जाति कल्याण डिप्टी कमिश्नर के आवास पर की गई। EOW की छापेमारी में अब तक 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अकूत संपत्ति मिली है।
दरअसल, EOW ने मंगलवार को आदिम जाति कल्याण डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरबत के आवास पर छापेमारी की। जबलपुर स्थित सरकारी आवास, भोपाल स्थित निजी आवास, सागर स्थित सरकारी आवास और जबलपुर स्थित पैतृक आवास पर 35 घंटे तक जाँच-पड़ताल की गई।
आर्थिक अपराध शाखा की जाँच में अब तक 6 करोड़ रुपये से ज़्यादा की आय से अधिक संपत्ति का पता चला है। पता चला है कि मंडला में एक मकान और कृषि भूमि है। 56 महंगी शराब की बोतलें, लाखों रुपये की नकदी और आभूषण भी मिले। बैंक लॉकर भी मिले।
आधारताल स्थित एक निजी आवास से बाघ की खाल मिली। वन विभाग ने इस संबंध में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में आर्थिक अपराध शाखा के साथ वन और आबकारी विभाग भी शामिल हैं।